WHATSAPP MESSAGE: वॉट्सऐप पर अब पुराने मैसेज ढूंढना हुआ आसान ……… आ गया ये नया फीचर
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सर्च मैसेज बाई डेट और चैनल अलर्ट्स नामक 2 नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
सर्च मैसेज बाई डेट फीचर की मदद से यूजर्स तारीख के आधार पर किसी भी चैट में किसी मैसेज को ढूंढ सकते हैं।
इससे सबसे अधिक फायदा उन यूजर्स का होगा, जो अधिक सदस्यों वाले किसी ग्रुप में सक्रिय रहते हैं।
कंपनी ने हाल ही में इस फीचर को अपने वेब यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया है।
सर्च मैसेज बाई डेट का कैसे करें उपयोग?
सर्च मैसेज बाई डेट फीचर का उपयोग यूजर्स किसी चैट में मैसेज सर्च ऑप्शन पर जाकर कर सकते हैं।
किसी सामान्य या ग्रुप चैट में मैसेज सर्च करते समय यूजर्स को अब एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा।
इस आइकन पर क्लिक कर उस तारीख को चुनें, जिस तारीख का मैसेज आप सर्च करना चाहते हैं।
तारीख चुनने के बाद आपको उस तारीख के सभी मैसेज दिखने लगेंगे। आप मैसेज के किसी शब्द को लिखकर भी उसे ढूंढ सकते हैं।
चैनल अलर्ट्स फीचर की खासियत
चैनल अलर्ट्स फीचर के तहत यूजर्स यह जान सकते हैं कि उनके चैनल पर शेयर किए गए किसी भी पोस्ट को लेकर किसी देश में कोई प्रतिबंध तो नहीं है या उसके वजह से उनके चैनल पर क्या प्रभाव पड़ा है।
यदि किसी देश में किसी चैनल को दिखाए जाने पर प्रतिबंध है तो व्हाट्सऐप चैनल के मालिक को अलर्ट जारी करके सूचित करती है।
कंपनी इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट करेगी।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
वॉट्सऐप ट्रैकिंग पोर्टल के मुताबिक, डेट से सर्च करने वाला फीचर वॉट्सऐप वेब पर लोगों को पुराना मैसेज ढूंढने में मदद करेगा. जिस डेट पर मैसेज सेंड या रिसीव किया गया है, उस डेट के जरिए आप पुराना मैसेज देख पाएंगे. नए आइकन पर क्लिक करते ही एक कैलेंडर खुलेगा. इसमें किसी खास डेट को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. इस तरह आप उस दिन का मैसेज आसानी से ढूंढ पाएंगे.