Indian Navy: समुद्री मालवाहक जहाज एमवी मार्लिन लुआंडा में लगी भीषण आग, ‘संकटमोचन’ बनकर पहुंची भारतीय नौसेना……… पोत पर फंसे हैं 23 लोग

26 जनवरी की रात मालवाहक जहाज एमवी मार्लिन लुआंडा में भीषण आग लग गई, जिसके बाद जलते जहाज के लोगों ने भारतीय नौसेना से मदद मांगी. गल्फ ऑफ एडेन में तैनात भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापट्टनम तुरंत हरकत में आ गई.

आईएनएस विशाखापट्टनम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एमवी पर सवार दल की सहायता के लिए एनबीसीडी टीम और अग्निशमन उपकरणों को तैनात किया है. एमवी जहाज पर 22 भारतीय और 1 बांग्लादेशी नाविक सवार है, जिन्हें सुरक्षित बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस साहसी बचाव अभियान ने एक बार फिर भारतीय नौसेना की समर्पण और पेशेवरता को प्रदर्शित किया है. यह घटना यह भी दर्शाती है कि विश्व भर में समुद्री मार्गों की सुरक्षा के लिए भारत की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें:  WhatsApp: व्हाट्सएप का शानदार फीचर, बिना नंबर शेयर करें फाइलें!

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!