INDIAN ARMY: स्वदेशी से मजबूत होगी सेना, डीआरडीओ ने बनाई 45 किलोमीटर तक मारक क्षमतावाली माऊंटेड गन……. बढ़ेगी सेना की ताकत

आत्मनिर्भर भारत के तहत DRDO Pune में स्वदेशी विकसित माऊंटेड आर्टिलरी गन से देश कि सेना की ताकत बढ़ेगी. इस गन में जो तकनीक है , वो फ़्रांस और इजराइल से भी बेहतर होने का दावा वैज्ञानिक कर रहें हैं.डीआरडीओ के वैज्ञानिक शैलेश गावलकर का कहना हैं कि स्वदेशी माउंटेड गन सिस्टम फ्रांसीसी, इजरायली और अन्य हॉवित्जर तोपों की तुलना में काफी बेहतर है. गावलकर ने बताया कि इस गन कि रेंज 45 किलोमीटर तक है और प्रति मिनट इसमें 5 से 6 राउंड मारे जा सकते है.

देखें वीडियो :

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: प्रधानमंत्री मोदी आज कोरबा ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!