INDIAN ARMY: स्वदेशी से मजबूत होगी सेना, डीआरडीओ ने बनाई 45 किलोमीटर तक मारक क्षमतावाली माऊंटेड गन……. बढ़ेगी सेना की ताकत

आत्मनिर्भर भारत के तहत DRDO Pune में स्वदेशी विकसित माऊंटेड आर्टिलरी गन से देश कि सेना की ताकत बढ़ेगी. इस गन में जो तकनीक है , वो फ़्रांस और इजराइल से भी बेहतर होने का दावा वैज्ञानिक कर रहें हैं.डीआरडीओ के वैज्ञानिक शैलेश गावलकर का कहना हैं कि स्वदेशी माउंटेड गन सिस्टम फ्रांसीसी, इजरायली और अन्य हॉवित्जर तोपों की तुलना में काफी बेहतर है. गावलकर ने बताया कि इस गन कि रेंज 45 किलोमीटर तक है और प्रति मिनट इसमें 5 से 6 राउंड मारे जा सकते है.
देखें वीडियो :