INDIA TOUR OF SA: बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दी जानकारी….. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगा भारत…… टी-20 सीरीज पर बाद मे विचार किया जायेगा

दोस्तों के साथ इस समाचार को शेयर करें:

भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे को रद्द नहीं करना चाहती है, लेकिन उन्हें खिलाड़ियों के आराम और सुरक्षा के बारे में भी सोचना है।इस बीच BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय टीम अपने इस दौरे पर केवल टेस्ट और वनडे सीरीज ही खेलेगी।

टी-20 सीरीज

समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में शाह ने साफ कर दिया है कि दौरे पर खेली जाने वाली चार मैचों की टी-20 सीरीज को अब बाद में दूसरी विंडो में खेला जाएगा।उन्होंने कहा, “BCCI ने CSA को बता दिया है कि भारतीय टीम केवल तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए दौरे पर आएगी। दौरे पर होने वाले चार टी-20 मुकाबलों को अब बाद में खेला जाएगा।”

ओमिक्रॉन

दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना समेत 15 देशों में मिल चुके ओमिक्रॉन वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.1.529 है। इसकी स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन हैं। विशेषज्ञों का कहना है यह वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है।कोरोना के इस नए वैरिएंट ने ही दोनों बोर्ड्स की मुश्किल बढ़ाने का काम किया है। हालांकि, लगातार दोनों बोर्ड्स ने दौरे को जारी रखने की बात कही है।

जानकारी

बीते सोमवार को जैवलिन थ्रो में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। वह वहां पर ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए जाने वाले थे।

देरी

09 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब इस दौरे में एक हफ्ते की देरी हो सकती है। फिलहाल खिलाड़ियों के रवाना होने के प्लान पर रोक लगा दी गई है।इसके अलावा अब तक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर भी कुछ अपडेट नहीं आया है। दौरे के लिए सारी तैयारियां हो जाने पर ही चयन को लेकर अपडेट आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  Congress Chintan Shivir: कांग्रेस में होगी ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था......... संगठन में युवाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व

इंडिया-A

नया ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बावजूद BCCI ने इंडिया-A के दक्षिण अफ्रीका दौरे को रद्द नहीं किया है और तय कार्यक्रम से ही सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। बता दें इंडिया-A की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद हैं और दो अनौपचारिक चार-दिवसीय टेस्ट खेल चुकी है।इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इंडिया-A टीम के दौरे को जारी रखने के BCCI के फैसले की सराहना की है।

अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |

 

इसे भी पढ़ें