India-Pak: पाकिस्तान में ‘टारगेट किलींग’ के आरोपों पर बोला अमेरिका- ‘हम बीच में नहीं आ रहे, दोनों देश खुद समाधान ढूंढे’
पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की हत्या पर अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है. दरअसल, एक ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को निशाना बना रहा है. हालांकि, भारत इन आरोपों को सिरे से नकार चुका है.
पाकिस्तान में भारत द्वारा टारगेट किलिंग के सवाल पर यूएस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्ट्स को ध्यान से देख रहे हैं. हमारे पास इस आरोप के बारे में कोई टिप्पणी नहीं है. लेकिन बिना इस मामले में हस्तक्षेप किए, हम दोनों पक्षों को संवाद के माध्यम से समाधान ढूंढने की सलाह देते हैं.
पाकिस्तान में ‘टारगेट किलींग’ के आरोपों पर बोला अमेरिका