September 17, 2024 5:07 am

HEATWAVE: उत्तर भारत में 20 मई तक गंभीर लू का अलर्ट, राजधानी में 45 डिग्री के पार जा सकता है पारा

दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. तमाम जगहों पर तापमान 40 के पार हो गया है. कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे होंगे. गर्मी अपना जोर पकड़ेगी और तापमान बढ़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में आगामी 5 दिनों तक हीटवेव की आशंका जताई है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 18-20 मई तक पंजाब और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है, “पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17-20 मई के दौरान और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना है.” राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

20 मई को यूपी, एमपी, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग/कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है.

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “…राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में आगामी 5 दिन हीट वेव की संभावना है. मध्य प्रदेश, बिहार में कल के बाद 4 दिन हीट वेव की संभावना है उसके बाद वहां हल्का आंधी-तूफान आ सकता है जिसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.”

मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से सोमवार तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने की उम्मीद के साथ, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में “गंभीर लू की स्थिति” देखने की उम्मीद है. जहां झारखंड और ओडिशा में मौजूदा हीटवेव अलर्ट सोमवार तक जारी रहेगा, वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार में रविवार के बाद मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 17 मई 2024 का पंचांग- आज का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित, पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!