HAR GHAR TIRANGA: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आह्वान……………..09 से 15 अगस्त के बीच हर घर फहराएं तिरंगा……………..इस वेबसाइट पर सेल्फी करें पोस्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से 9 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा आंदोलन का समर्थन करने और harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी साझा करने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः

“पिंगली वेंकैया जी को उनकी जयंती पर स्‍मरण कर रहा हूं। हमें तिरंगा देने के उनके प्रयास को हमेशा याद रखा जाएगा। हर घर तिरंगा आंदोलन का समर्थन करें और 9 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं! harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी साझा करना न भूलें।”

कौन थे पिंगली वेंकैया जी

बताते चलें कि राष्ट्रीय ध्वज के कई मॉडल डिजाइन करने वाले पिंगली आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के पास 2 अगस्त, 1876 को जन्मे थे। उनके एक डिजाइन को महात्मा गांधी ने विजयवाड़ा में 1921 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक के दौरान मंजूरी दी थी। पिंगल के इस डिजाइन के आधार पर ही आज का भारतीय राष्ट्रीय ध्वज बना है। दरअसल, वेंकैया एक उत्साही स्वतंत्रता सेनानी थे। राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन कर वह स्वतंत्र भारत की भावना का पर्याय बन गए। उन्होंने 4 जुलाई 1963 को अंतिम सांस ली।

मन की बात में भी किया था आव्हान

पीएम मोदी ने 28 जुलाई को अपनी 112वें ‘मन की बात’ में सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों, कार्यालयों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसे भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए और तिंरगा फहराने में प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया गया था। इस पहल का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़ें:  ICAE 2024: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन.................. 65 वर्षों के बाद भारत में हो रहा है आयोजन




इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!