HAR GHAR TIRANGA: देश भर में आज से शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान’…………………प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल फोटो…………….देशवासियों से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के नजदीक आते ही ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की।उन्होंने इसे आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर की जगह तिरंगे की तस्वीर लगाई।उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही हम सब मिलकर हर घर तिरंगा को यादगार जनांदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और आप से भी आग्रह है कि मेरे साथ मिलकर तिरंगे का जश्न मनाएं।

तिरंगे के साथ सेल्फी भेजने को कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे https://harghartiranga.com पर भेजने के लिए कहा है। उन्होंने 28 जुलाई को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में भी इसकी चर्चा की थी।बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 में 22 जुलाई के दिन हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया था।भाजपा की ओर से भी सभी प्रदेशों में तिरंगा यात्रा निकालने को कहा गया है।

कैसे अपलोड करें अपनी सेल्फी?

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने अलग से वेबसाइट बनाई है।9 से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान के तहत सुबह से 1.50 लाख से अधिक लोगों ने अपनी सेल्फी अपलोड की है।सेल्फी अपलोड करने के लिए 4 स्टेप हैं। पहले स्टेप में नाम, मोबाइल नंबर और राज्य की जानकारी भरने के बाद प्रतिज्ञा लेने फिर तस्वीर लेकर उसे चौथे स्टेप में अपलोड करना होगा।

इसे भी पढ़ें:  SURAJPUR: जिले के पहाड़गांव और कुमेली जलप्रपात पर्यटन क्षेत्र को किया जा रहा है विकसित.................पर्यटन की असीम संभावना को देखते हुए किया जा रहा है काम

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!