Google Maps Video: गूगल मैप बनी मुसीबत, सड़क की जगह कार को सीढ़ियों पर पहुंचाया
अक्सर लोकेशन पर पहुंचाने में गलती कर देता है. अब तक ऐसे कई मामले सामे आ चुके हैं जहां गूगल मैप्स की वजह से लोग मुसीबत में फंस गए. गूगल मैप्स पर आंख बंद करके भरोसा करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. तमिलनाडु में एक ऐसा ही वाकया हुआ है, जहां गूगल मैप्स का नेविगेशन गलत रास्ते पर ले गया. गूगल मैप्स ने कार को सड़क की जगह सीढ़ियों पर पहुंचा दिया. घटना तमिलनाडु के गुडलूर की है. शख्स ने Google Maps पर भरोसा किया जिसके बाद वह सड़क की जगह सीढ़ियों पर पहुंच गया. घटना का वीडियो में सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कार सवार सीढ़ियों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है वह आखिरकार इसमें कामयाब भी हो जाता है. पुलिस सहित कई लोग उसकी मदद करते दिखाई दे रहे हैं.