Google Doodle: लोकसभा चुनाव 2024- वोट कैसे करें? लोकतंत्र के महापर्व को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने बनाया ये खास डूडल

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में आज यानी 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण (First Phase of Lok Sabha Polls) का मतदान शुरु हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) के पहले चरण के लिए मतदाता (Voters) आज अपने मताधिकार (Voting) का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बार देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न गूगल भी अपने खास डूडल के जरिए सेलिब्रेट कर रहा है. सर्च इंजिन गूगल ने भारत में मतदान को दिखाते हुए वोटिंग साइन के साथ खास डूडल बनाया है, जो लोगों को वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए देश में कुल सात चरण में मतदान होने हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून वोटिंग होनी है. सात चरण में लोकसभा की कुल 534 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे.

इसे भी पढ़ें:  PM MODI: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कंगाल पाकिस्तान पर बड़ा हमला, कहा- 'आटे तक के लिए तरस रहा आतंक का सप्लायर'

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!