October 11, 2024 12:01 pm

Free Electricity: देश के हर गरीब को 200 यूनिट बिजली मुफ्त! इस मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता में वोट दिया जाता है, तो ये उनकी 10 गारंटी में से पहली गारंटी होगी.

केजरीवाल ने कहा, “हम देश में 24 घंटे बिजली देंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है, लेकिन खपत सिर्फ 2 लाख मेगावाट है. हमारा देश मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन कर सकता है. हमने दिल्ली और पंजाब में ये कर दिखाया है, हम देश में भी ऐसा करेंगे. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा, हम इसका इंतजाम कर सकते हैं…”

केजरीवाल का यह ऐलान आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गरीबों को मुफ्त बिजली का वादा करके आम आदमी पार्टी देशभर में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.

केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और ज्यादा एकजुट हो गई. न ये हमारी सरकार गिरा पाए न एमएलए तोड़ पाए. न पंजाब सरकार पर कोई डेंट लगा पाए. केजरीवाल ने कहा कि इनका पूरा प्लान फेल हो गया.

इसे भी पढ़ें:  CBSE Board 12th Class Result 2024 Declared: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी, cbse.gov.in पर देखें नतीजे

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!