FDI: केंद्र की मोदी सरकार ने स्पेस सेक्टर में 100 फीसदी तक FDI के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

केंद्र की मोदी सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विदेशी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के नियमों में 100 फीसदी छूट देने के अपने पहले के फैसले को क्रियान्वित करने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित किया है. यह अधिसूचना Tesla प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) की अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत यात्रा से पहले आई है.

एलन मस्क भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान देश के उभरते स्पेश टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स से मुलाकात करेंगे. सरकार ने स्काईरूट एयरोस्पेस, ध्रुव स्पेस, पियरलाइट और दिगंतारा सहित अन्य कंपनियों को नई दिल्ली में मस्क के साथ चर्चा के लिए इनवाइट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क इन स्टार्टअप्स से बात करके उनके इनोवेशन और ऑफरिंग्स के बारे में जानकारी लेंगे.

संशोधित FDI नीति के तहत अंतरिक्ष क्षेत्र में 100 फीसदी FDI की अनुमति है. संशोधित नीति के अंतर्गत उदारीकृत प्रवेश मार्गों का उद्देश्य संभावित निवेशकों को अंतरिक्ष में भारतीय कंपनियों में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है. सरकार ने बताया कि एफडीआई नीति में संशोधन देश में कारोबार में सुगमता बढ़ाएगा, जिससे एफडीआई प्रवाह बढ़ेगा और इस प्रकार यह निवेश, आय और रोजगार में वृद्धि में योगदान देगा.

इसे भी पढ़ें:  Slogan of '400 Par': समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी साधा निशाना- 'संविधान बदलकर वोटिंग अधिकार छीनने के लिए BJP ने दिया '400 पार' का नारा'

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!