EPFO E-NOMINATION: बहुत जरूरी होता है भविष्य निधि खाताधारक के लिए ई-नॉमिनेशन………….. ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन अपडेट

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

भविष्य निधि (PF) खाताधारक के लिए ई-नॉमिनेशन बहुत जरूरी होता है।यह कर्मचारी के आकस्मिक निधन हो जाने की स्थिति में उसके परिवारजन को PF में जमा राशि को निकालने के लिए जरूरी होता है।

इसके अलावा यह नामांकित व्यक्तियों को खाताधारक के कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) फंड तक ऑनलाइन पहुंचने में सक्षम बनाता है।आइये जानते हैं, किस तरह से आप ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं?

ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन अपडेट

सबसे पहले कर्मचारी भविष्य-निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर जाएं और सर्विस को सेलेक्ट करें। इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।मैनेज टैब में ई-नॉमिनेशन को सेलेक्ट कर इसमें मांगी गई सभी डिटेल को भरकर सेव पर क्लिक करें।एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनेट करने के लिए फैमिली डिटेल भरें और शेयर की गई कुल रकम दर्ज कर EPF नॉमिनेशन सेव कर दें। इसके बाद OTP सबमिट होते ही ई-नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:   RASHIFAL: 6 सितंबर 2023 का राशिफल- जाने कैसा रहेगा आज का दिन......... और किस राशि की चमकेगी किस्मत

जानकारी

सरकारी या निजी कंपनियों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भविष्य निधि (PF) का प्रावधान किया गया है।इसके तहत कर्मचारी के मासिक वेतन से तय राशि PF के तौर पर काटी जाती है और उतनी ही राशि नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के PF अकाउंट में जमा कराई जाती है।इस PF अकाउंट की देखरेख EPFO द्वारा की जाती है। इस अकाउंट से आप अपना जमा पैसा निकाल सकते हैं।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: सैनिक स्कूल की बालिका कैडेटों का एथेलेटिक्स और गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन है जारी...............राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में रजत पदक किया प्राप्त

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!