September 13, 2024 11:15 am

EOS-08 SATELLITE : इसरो अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-08 लॉन्च करेगा कल……………….दुनिया को देगा आपदाओं का अलर्ट

अपने नए अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-08 को लॉन्च करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) तैयार है।EOS-08 सैटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में 37.4 डिग्री के झुकाव के साथ 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है।ISRO ने कहा है कि इस विशेष सैटेलाइट को स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV)-D3 से कल (16 अगस्त) 09:15 बजे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

कब और कैसे देख सकते हैं मिशन का लॉन्च?

ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि इस मिशन के लॉन्च का सीधा प्रसारण सुबह 08:50 से शुरू किया जाएगा।आप इसे ISRO की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट के माध्यम से देख सकते हैं।इसके साथ ही मिशन के लॉन्च को दूरदर्शन नेशनल चैनल पर भी सुबह 08:50 बजे से ही प्रसारित किया जाएगा। इस सैटेलाइट को मौसम पर निगरानी रखने के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

क्या काम करेगा यह सैटेलाइट? 

EOS-08 सैटेलाइट को आपदा की निगरानी, ​​पर्यावरण निगरानी, ​​आग की निगरानी, ज्वालामुखी गतिविधि की निगरानी और औद्योगिक आपदा निगरानी करने के लिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।यह महासागर की सतह पर हवा के विश्लेषण, मिट्टी की नमी के आकलन, हिमालयी क्षेत्र में क्रायोस्फीयर अध्ययन, बाढ़ का पता लगाने और जल निकायों का पता लगाने में भी सक्षम होगा।इन सबके लिए यह अंतरिक्ष में अपने साथ 3 प्रमुख पेलोड को ले जाएगा।

यहां देखें पोस्ट

यहाँ देखें लाइव

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सरगुजा जिले में श्री रामविचार नेताम करेंगे ध्वजारोहण.................प्रातः 09ः00 बजे पुलिस ग्राउंड अम्बिकापुर में आयोजित होगा कार्यक्रम

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!