EKLAVYA SCHOOL ADMISSION: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू………………..इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 11 नवम्बर 2024 से निर्धारित है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024 है। फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए 11 से 19 दिसम्बर 2024 तक का समय दिया गया है। कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

प्रवेश नियमावली और अन्य जानकारी

कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु नियमावली, प्रवेश नीति एवं प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन से पहले सभी शर्तों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA ASSEMBLY ELECTION 2023: स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में तैयारियां जारी......... कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम तैयारियों का लिया जायजा...........दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!