DWARKA NAGRI: समुद्र में डूबी द्वारका के होंगे दर्शन………. पनडुब्बी से समुद्र में 300 फीट नीचे जाएंगे श्रद्धालु,पढ़े क्या है तैयारी

भगवान श्रीकृष्ण की जलमग्न द्वारका नगरी को लेकर गुजरात सरकार ने बड़ी तैयारी की है। पनडुब्बी के जरिए गुजरात सरकार का पर्यटन विभाग द्वारका नगरी के दर्शन कराएगा। पनडुब्बी लोगों को अरब सागर में 300 फीट नीचे लेकर जाएगी और द्वारका नगरी के अवशेषों को दिखाएगी। दो घंटे की इस दर्शन यात्रा के लिए गुजरात सरकार ने एक कंपनी के साथ करार किया है। इससे द्वारका के साथ गुजरात के पर्यटन को नई ऊंचाई हासिल होने की उम्मीद है। अभी द्वारका में जो टूरिस्ट जाते हैं वह जगत मंदिर में द्वारकाधीश के दर्शन और इस मंदिर पर ध्वजारोहण करते हैं।

सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भगवान कृष्ण की जलमग्न द्वारका नगरी अब देखी जा सकेगी। इसे देखने के लिए एक पनडुब्बी परियोजना शुरू की जाएगी। पनडुब्बी से लोग दो घंटे में मौजूदा द्वारका से पुरानी द्वारका तक जाएंगे। पनडुब्बी में 6 क्रू सदस्यों के साथ 24 पर्यटक यात्रा पर जा सकेंगे। पनडुब्बी जब 300 फीट नीचे गहराई में पहुंचेगी तो लोगों को अपनी आंखों से द्वारका देखने को मिल सकेगी। 

पनडुब्बी में कौन-कौन होगा?

  • 24 टूरिस्ट
  • 2 पायलट
  • 1 गाइड
  • 1 टेक्नीशियन

बेट द्वारका में बनेगा अलग घाट
द्वारका दर्शन अगस्त में कृष्ण जन्माष्टमी से शुरू होने की उम्मीद है। अगर तकनीकी कारणों कोई दिक्कत आई तो दिवाली तक हर हाल में भगवान श्री कृष्ण की पुरानी द्वारका के दर्शन की शुरूआत हो जाएगी। पनडुब्बियों के लिए बैट द्वारका के पास एक विशेष घाट का भी निर्माण किया जाएगा। पर्यटन के लिए पनडुब्बियों का उपयोग द्वारका में देश का पहला प्रयोग होगा। पनडुब्बी अधिकतम 300 फीट गहराई तक जाएगी। इतना ही नहीं इसका कुल वजन 35 टन होगा।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र 'क्रांतिकारी' करार दिया और कहा कि यह बदल सकता है भारत का चेहरा- राहुल गांधी

पीएम मोदी का है फोकस
द्वारका को पर्यटन के मैप पर लगाने के लिए गुजरात सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में जाने के बाद द्वारका से जुड़ी तमाम परियोजनाओं में न सिर्फ गति आई है बल्कि देवभूमि द्वारका को द्वारका आईलैंड से जोड़ने वाले ब्रिज भी अब लगभग तैयार हो चुका है। 900 करोड़ रुपये की लागत सेक बना यह 2320 मीटर लंबा ब्रिज पर्यटकों को अरब सागर निहारने का मौका देगा। इसके साथ पनडुब्बी से पुरानी द्वारका के दर्शन की शुरुआत से देवभूमि द्वारका में पर्यटकों के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!