Cafe Rista: इस राज्य की पुलिस की सराहनीय कदम, नागरिकों के बीच बेहतर संबंध को बढ़ावा देने के लिए कमिश्नर ऑफिस में शुरू हुआ ‘ कैफ़े रिश्ता ‘………. देखें वीडियो
नागरिकों के साथ संबंधो को बढ़ावा देने के लिए नोएडा के सेक्टर -108 की उत्तरप्रदेश पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एक रेनोवेटेड मेडिटेशन ‘ कैफ़े रिश्ता शुरू किया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को किया गया . यह एक नई शुरुवात है. जहां आनेवाले लोगों की एक फ्रेंडली माहौल में काउंसलिंग की जाएगी. उनकी शिकायतों को सूना जाएगा. इस ‘ कैफ़े रिश्ता ‘ का उद्घाटन पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने और कलेक्टर मनीष वर्मा ने किया. हफ्ते में छह दिन यह सुबह 10 बजे लेकर रात 8 बजे तक शुरू रहेगा, इस कैफ़े में 14 टेबल है, जिनमें से हर एक टेबल पर चार से ज्यादा लोगों को सलाह और गाइडेंस दिया जाएगा.
देखें वीडियो :