BJP: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी…….. देखें किसे-कहां से मिला टिकट
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है.
पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), नितिन गडकरी (नागपुर), एमएल खट्टर (करनाल), पंकजा मुंडे (बीड), अनिल बलूनी (गढ़वाल), बीएस बोम्मई (हावेरी), शोभा करंदलाजे (बैंगलोर उत्तर) अनुराग ठाकुर (हमीरपुर), प्रल्हाद जोशी (हुबली-धारवाड़) इस सूची में शीर्ष पर हैं.
पीयूष गोयल बीजेपी की सुरक्षित सीट मानी जाने वाली मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव में पदार्पण करेंगे. दिल्ली की तरह कर्नाटक में भी सबसे अधिक बदलाव देखा गया: कतील, हेगड़े, प्रताप सिम्हा सभी बाहर हो गए.
राज्यवार उम्मीदवार
गुजरात-7
दिल्ली-2
हरियाणा-6
हिमाचल प्रदेश-2
कर्नाटक-20
सांसद-5
यूके-2
महा-20
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1
देखें लिस्ट-