BJP: दिल्ली में आज शाम भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लग सकती है मुहर
लोकसभा चुनाव को लेकर देश सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के साथ ही प्रत्याशियों की सूची भी जारी करना शुरू कर दी है. इस कड़ी में मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की आज शाम दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमति शाह भी मौजूद रहनें वाले हैं.
बीजेपी 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है:
भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधी नगर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया गया है. देश में ये तीनो सीट बड़े नेताओं को लेकार सबसे वीआईपी सीट मानी जा रही है.
Tweet: