Bihar Political Crisis: सियासी संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा……… भारतीय जनता पार्टी के साथ बनाएंगे नई सरकार

बिहार में सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में एक बार फिर से सरकार गिर गई. वहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी की मदद से नीतीश कुमार आज शाम तक 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक नीतीश कुमार को अधिकारिक तौर से समर्थन देने की बात नहीं कही गई है.
वहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सूत्रों का कहना है कि इस्तीफा देने के बाद सरकार बनाने की कवायद प्रारंभ होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद नीतीश नौवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
हालांकि सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अभी तक आरजेडी की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.