Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ छत्तीसगढ़ में गुरुवार को करेगी प्रवेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसी राज्य ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राज्य की सत्ता से बाहर होने के बाद राहुल गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.

कांग्रेस पदाधिकारी ने बताया कि यात्रा सुबह करीब साढ़े दस बजे छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर रायगढ़ जिले में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दो दिन के अंतराल के बाद यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़, सक्ती और कोरबा जिलों से होकर गुजरेगी.

उसके अगले दिन यात्रा कोरबा, सूरजपुर से होकर गुजरेगी, जबकि 13 फरवरी को सरगुजा और बलरामपुर से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को यात्रा बलरामपुर से झारखंड रवाना होगी.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर संभागायुक्त ने समस्त कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की ली बैठक....... सरगुजा सम्भाग को अलग पहचान दिलाना हमारी प्राथमिकता, नवाचार पर फोकस कर सभी जिले सहभागिता के साथ करें कार्य-संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!