INCOME TAX REFUND: इस इनकम टैक्स रिफंड घोटाले से रहें सावधान……………रहें सतर्क………..तुरंत कर दें डिलीट यह मैसेज

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद अब लोग रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधियों ने उन्हें ठगने का नया तरीका ढूंढ लिया है। वे लोगों के मोबाइल फोन पर टैक्स रिफंड प्रोसेस को सत्यापित कराने के लिए लिंक भेजते हैं। इस पर क्लिक करते ही जालसाज आपके खाते को खाली कर सकते हैं।आयकर विभाग और साइबर दोस्त ने लोगों को ऐसे मैसेज आने पर सतर्क रहकर बचने की हिदायत दी है।

मैसेज के साथ दिया जाता है एक लिंक

आयकर विभाग और साइबर दोस्त की ओर से बताया गया है कि साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर इस तरह का मैसेज भेज रहे हैं कि आपका टैक्स रिफंड आ गया है।संदेश में अप्रूव की गई राशि और एक अकाउंट नंबर का उल्लेख किया जाता है। एक लिंक देकर उस पर क्लिक कर बैंक अकाउंट डीटेल को अपडेट करने को कहा जाता है।इस पर क्लिक करते ही ठग आपके अकाउंट तक पहुंच कर आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

साइबर दोस्त ने किया आगाह

इनकम टैक्स रिफंड घोटाले से रहें सावधान! जालसाज इस तरह के संदेश भेज रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपको रिफंड मिल गया है। अपनी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के लिए हमेशा आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सत्यापन करें। सतर्क रहें!

फर्जीवाड़े से कैसे करें बचाव?

फर्जीवाड़े से बचने के लिए आयकर विभाग ने सलाह दी है कि ऐसे फेक मैसेज और ईमेल का रिप्लाई कभी ना करें।विभाग कभी भी ऐसे मैसेज के जरिए संपर्क नहीं करता और किसी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।इसके अलावा अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी साझा ना करें। इस तरह की ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर सेल के पोर्टल cybercrime.gov.in या 1930 नंबर पर कॉल करें।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में आज उतरेंगे नीरज चोपड़ा..................फाइनल में पहुंचना चाहेगी भारतीय हॉकी टीम


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!