BEAUTIFUL PAINTING: प्रभु श्री राम की केले के पते पर अद्भुत पेंटिंग, लोगों ने की तारीफ……… देखें VIDEO
अयोध्या भगवन राम की रामनगरी इन दिनों आस्था के सागर में डुबकी लगा रही है. हर रोज लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं. बता दें की 22 जनवरी को प्रभु राम के मूर्ति की स्थापना हुई है. लगभग 500 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद प्रभु राम अपने घर विराजे हैं. इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें केले के पते पर प्रभु राम की अद्भुत पेंटिंग बनी हुई है. इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. 15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है की एक शक्श केले के पते को सीधा करके पेंटिंग को दिखा रहा हैं.
देखें ट्वीट: