Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा उड़ाने रद्द, एक्शन में नागर विमानन मंत्रालय, एयरलाइंस से मांगी रिपोर्ट
टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया के चालक दल एक साथ बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गए. जिसके चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा उड़ाने रद्द एयर लाइंस को रद्द करनी पड़ी. यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय एक्शन में आ गया और एयरलांस से इस मामले में रिपोर्ट मांगा है. इसके साथ ही नागर विमानन मंत्रालय ने उनसे मुद्दों को जल्द ही हल करने को कहा है. एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के नियमों के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने की भी सलाह दी गयी है.
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रू मेंबर के छुट्टी पर जाने से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से अधिक इंटरनेशन और डोमेस्टिक उड़ानें एयरलाइंस को रद्द करनी पड़ी है. जिसे यात्रियों को काफी परेशानी परेशान हैं. क्योंकि लोगों ने टिकट जरूर बुक किया. लेकिन वे ना तो ट्रेवेल नहीं कर पा रहे हैं
सरकार ने एयरलाइंस से मांगी रिपोर्ट: