दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते दिनों हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे।यह हादसा एक्शन सीन करते वक्त हुआ था, जिससे उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया। फिलहाल, अमिताभ धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर बताया कि वह ठीक होने के तुरंत बाद काम करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा अमिताभ ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद भी कहा है।
सोशल मीडिया पर दी अपने ठीक होने की जानकारी:
अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे ठीक होने के लिए सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं ठीक हो रहा हूं। जल्द ही रैंप पर वापस आने की उम्मीद कर रहा हूं।’गौरतलब है कि अमिताभ के ठीक होने तक उनकी तमाम फिल्मों की शूटिंग पर असर पड़ेगा।वह ‘प्रोजेक्ट K’ में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह ‘गणपत’, ‘घूमर’, ‘द इंटर्न’ और ‘सेक्शन 84’ का भी हिस्सा हैं।
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |