भारत में 60 फीसदी आबादी को कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा “जनभागीदारी और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से भारत में 60% से अधिक योग्य आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या 236 तक पहुंच गई है. हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 104 को छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 16 राज्यों ने ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65 ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले हैं और इसके बाद दिल्ली में 64 मामले हैं.
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |