CORONA UPDATES: भारत में कोविड-19 के सामने आए 412 नए मामले…………. JN.1 के 69 केस हुए दर्ज…………संक्रमण से तीन और लोगों की हुई मौत
कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 412 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ें जारी किए गए। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई। वहीं, भारत में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,660 है।
इसके अलावा, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,72,153 हो गई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। बता दें, मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं अमर उजाला के अनुसार देश में 25 दिसंबर तक कुल 69 जेएन.1 कोविड वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।
आज सुबह आठ बजे तक देश भर में सामने आए 116 नए मामलों में से केरल से कोई नया मामला सामने नहीं आया, जबकि 32 मामलों में कमी आई। इससे सोमवार के 3,128 से सक्रिय मामले 3,096 हो गए। राज्य में आज किसी की मौत नहीं हुई राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से एक मरीज की मौत हो गई। बता दें, केरल में तीन साल पहले कोरोना वायरस फैलने के बाद से अब तक कुल 72,064 लोगों की मौत हो चुकी है।