LOK SABHA ELECTION 2024: रामायण के ‘भगवान राम’ मेरठ से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी ने अरुण गोविल को दिया लोकसभा का टिकट

बीजेपी ने कल लोकसभा चुनाव के लिए  111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. भाजपा ने मेरठ से अरुण गोविल को टिकट दिया है. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से वह जनता के बीच बेहद लोकप्रिय है. अरुण गोविल हिन्‍दुत्‍व का बड़ा चेहरा है. ऐसे में मेरठ लोकसभा का चुनाव दिलचस्‍प हो गया है.

कौन हैं अरुण गोविल?

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 में यूपी के मेरठ में हुआ. उनके पिता का नाम चंद्र प्रकाश गोविल है. अरुण गोविल ने शुरुआती पढ़ाई के बाद मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. साल 1975 में अरुण गोविल अपने भाई के साथ बिजनेस शुरू करने की सोची, लेकिन कुछ दिन बाद वह सिनेमा में अभिनय की ओर रुख कर दिया. रामानंद सागर की ‘रामायण’ के ‘राम’ का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले अरुण गोविल भी राजनीति की दुनिया में अपने कदम रख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:  LOK SABHA ELECTION 2024: मुख्यमंत्री ने किया लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद........ पूर्वोत्तर के लोगों से की NDA के पक्ष में वोट देने की अपील

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!