GUTHLEE LADOO TRAILER : संजय मिश्रा स्टारर ‘गुठली लड्डू’ का ट्रेलर हुआ रिलीज…………जातिवाद और शिक्षा के मुद्दे पर बेस्ड है फिल्म

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म ‘गुठली लड्डू’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।अब निर्माताओं ने मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर ‘गुठली लड्डू’ का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी शिक्षा के अधिकार पर आधारित है।इसमें संजय स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक होशियार बच्चे की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता है।

13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘गुठली लड्डू’ 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।इसमें संजय के अलावा सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुले, कंचन पगारें, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।यह फिल्म सामाजिक भेदभाव का ज्ञान भी देती है।

इसे भी पढ़ें:   SURGUJA SAMBHAG: मुख्यमंत्री आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को देंगे 359.83 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात..........सीतामढ़ी-हरचौका में राम वनगमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

यहां देखिए ट्रेलर

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   PANCHANG: 19 सितंबर 2023 का पंचांग: क्या आप जानते हैं कि 10 दिनों तक ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? यहां जानिए कारण ........... पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!