WCDC Recruitment 2023: जलग्रहण प्रकोष्ट सह डाटा केन्द्र अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु विभिन्न पदों पदों पर आवेदन आमंत्रित………. यहाँ देखें नोटिफिकेशन

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जलग्रहण विकास घटक-20 अंतर्गत जलग्रहण प्रकोष्ट सह डाटा केन्द्र (WCDC) अंतर्गत जिला स्तर पर संविदा भर्ती हेतु तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) – 01 पद लेखापाल सह डाटाएन्ट्री ऑपरेटर – 01 पद तथा परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) अंतर्गत WDT सदस्य आजीविका – 01 पद, WDT सदस्य समूह विकास – 02 पद, WDT सदस्य यांत्रिकी – 02 एवं माइक्रोवाटर स्तर पर सचिव – 08 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जिसके अनुसार दिनांक 25.08.2023 तक शाम 05:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम

  • तकनीकी विशेषज्ञ, (अभियांत्रिकी)
  • लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
  • WDT सदस्य (यांत्रिकी)
  • WDT सदस्य (समूह विकास)
  • WDT सदस्य (आजीविका)

पदों की संख्या 

  • कुल 15 पद

विभाग का नाम

 कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक – WCDC सुकमा, जिला-सुकमा (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10-08-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25-08-2023
इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ फाइनल रिहर्सल...........मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का किया गया अभ्यास

1.तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) पद के लिए

मैट्रिक्स वेतन/वेतनमान (13/49000/- एकमुश्त)

  • (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रमाण पत्र।
  • कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर अथवा सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री।
  • मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव।

2.लेखापाल सह डाँटा एन्ट्री ऑपरेटर पद के लिए

मैट्रिक्स वेतन/वेतनमान (7/20900/- एकमुश्त)

  • मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री और सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 9-4/2005/1/3 दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा।
  • किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 6 माह का डिप्लोमा।
  • किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यार्थी को प्रथामिकता दी जावेगी।

3.WDT सदस्य (यांत्रिकी) पद के लिए

मैट्रिक्स वेतन/वेतनमान (10/31450/- एकमुश्त)

  • बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) बी.ई. सिविल, डिग्री।
  • दो वर्षीय स्नाकोत्तर अथवा डिप्लोमा-रूरल टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में।
  • वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण/वानिकी/शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में रखने वाले अभ्यार्थी को प्राथमिकता एवं कम्यूटर ज्ञान आवश्यक।
इसे भी पढ़ें:   HERON MARK-2 DRONES: भारतीय वायुसेना ने उत्तरी सीमा के करीब तैनात किया अपना यह खतरनाक हथियार...............जानें इसकी खासियत

4.WDT सदस्य (आजीविका) पद के लिए

मैट्रिक्स वेतन/ वेतनमान (8/25780/- एकमुश्त)

  • मान्यता न्यूनतम – बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य / (BV&AHSc)
  • वांछनीय- मृदा एवं संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि / कृषि उद्यानिकी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता साथ ही कम्यूटर ज्ञान आवश्यक।

5.WDT सदस्य (समूह विकास) पद के लिए

मैट्रिक्स वेतन / वेतनमान ( 8 / 25780 / – एकमुश्त )

  • न्यूनतम – एम.बी.ए अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नाकोत्तर अथवा समतुल्य स्नाकोत्तर डिप्लोमा / समाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र।
  • वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभियार्थी को प्राथमिकता। साथ ही कम्यूटर ज्ञान आवश्यक।

आयु सीमा

आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदन पत्रो का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा।

तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्व तीन गुना अभ्यार्थियो को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।

मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत योग्य अभ्यार्थी का नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा।

इसे भी पढ़ें:   SGGU PHD ENTRANCE EXAM: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए इस तिथि तक कर सकते है आवेदन ........... यहाँ देखें आवेदन फॉर्म, गाइड लिस्ट और शोध केन्द्रो की सूची

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 25.08.2023 को कार्यालयीन समय सायं 05.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर /स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी आवेदन स्वीकार किये जावेगें। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा।

यहाँ देखें नोटिफिकेशन

WCDC-Department-Sukma-Recruitment-2023_compressed

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   HERON MARK-2 DRONES: भारतीय वायुसेना ने उत्तरी सीमा के करीब तैनात किया अपना यह खतरनाक हथियार...............जानें इसकी खासियत

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!