UPSC Exam 2024: मेडिकल ऑफिसर के 827 पदों पर निकली बंपर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल्स
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप ए और बी मेडिकल ऑफिसरों के 827 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
UPSC CMS परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा. रिजल्ट भी इसी महीने जारी होंगे.
827 पदों के लिए आवेदन शुरू
योग्यता: यूपीएससी सीएमएस के आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट का सिलेक्शन दो चरण में होगा. पहले चरण में रिटेन टेस्ट और दूसरे चरण में पर्सनेलिटी टेस्ट लिया जाएगा. इनमें पेपर वन 500 अंक का, जबकि पेपर टू 100 अंक का होगा,
आवेदन शुल्क: GEN/OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
जरूरी जानकारी: कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले वह ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें.