October 11, 2024 10:14 am

SURAJPUR: प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु सूरजपुर में हो रही है शिक्षक भर्ती………….. यहाँ देखें अधिसूचना

जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) वित्तपोषित, जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सूरजपुर जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु जिला मुख्यालय पर अरुणोदय करीयर इंस्टीट्यूट नाम से कोचिंग संचालन किया जा रहा है। कोचिंग के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार अतिरिक्त फैकल्टी/शिक्षक की नियुक्ति अस्थायी रूप से प्रति-कालखंड मानदेय आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक दिनांक 20.12.2023 दिन बुधवार को साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम

फैकल्टी / शिक्षक

पदों की संख्या

कुल 02 पद

विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला-सूरजपुर (छ.ग.) 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 11-12-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-12-2023

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास गणित /विज्ञान / अभियांत्रिकी विषय में स्नातक एवं किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

आयु सीमा

आयु की गणना 01 जुलाई 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

चल-साक्षात्कार/स्कील टेस्ट (कुल 100 अंक) में प्राप्त अंकों के मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थी का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। अभ्यर्थी का संघ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा अथवा राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा मे सम्मिलित होना आवश्यक है। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार मे सम्मिलित होने की स्थिति मे अभ्यर्थी को अतिरिक्त 20 अंक तथा राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के साक्षात्कार मे सम्मिलित होने की स्थिति मे अभ्यर्थी को अतिरिक्त 10 अंक प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा जिसमे न्यूनतम अर्हता स्नातक हो, मे उत्तीर्ण होने की स्थिति मे अभ्यर्थी को अतिरिक्त 05 अंक प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: व्यस्ततम चौक-चौराहों पर, बस स्टैंड की एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर लगे ठेले-गुमटी अन्यत्र होंगे व्यवस्थापित........रिंग रोड में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग पर होगी कार्यवाही

आवेदन कैसे करें

चल-साक्षात्कार / स्कील टेस्ट (Walk-in Interview / Skill Test) दिनांक 20.12.2023 दिन बुधवार को कार्यालय अरुणोदय करीयर इंस्टीट्यूट (पता- अग्रसेन चौक, कन्या शाला सूरजपुर के बगल मे) आयोजित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार संलग्न निर्धारित आवेदन प्रारूप मे आवेदन भरकर संबन्धित दस्तावेज की मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

यहाँ देखें अधिसूचना


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!