SSC GD Constable Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल भर्ती के 75 हजार से भी ज्यादा पदों पर हो रही है भर्ती………..आवेदन हुआ शुरू
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 24 नवंबर जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।इस भर्ती अभियान के तहत 75,000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती होगी।उम्मीदवारों को सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) समेत अन्य पुलिस बलों में नियुक्ति दी जाएगी।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
किस पुलिस बल में कितने पद भरे जाएंगे?
BSF में 27,875 पद, CISF में 8,598, CRPF में 25,427, SSB में 5,278 और ITBP में 3,006 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में 583 पदों पर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में 225 पदों पर नियुक्ति होगी।
जानिए पदों का आरक्षण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 75,768 पद भरे जाएंगे। इनमें से 67,364 पद पुरुषों के लिए और 8,179 पद महिलाओं के लिए हैं।पुरुषों के 29,295 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 15,086, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 3,968, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 13,664 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 5,142 पद आरक्षित हैं।इसी तरह महिलाओं के 3,989 पद सामान्य वर्ग और शेष पद आरक्षित वर्ग के लिए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी।SC/ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी।लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगी। शारीरिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिखित परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें।इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें और उसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें।आवेदन के लिए शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है।आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। महिला और SC/ST वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी।