September 13, 2024 11:25 am

Southern Railway Vacancy: दक्षिण रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका………….2438 पदों पर निकली भर्ती

दक्षिण रेलवे ने वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न ट्रेड में कुल 2400 से अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। दक्षिण रेलवे द्वारा 18 जुलाई को जारी अधिसूचना (सं.GPB(A)128/ACT App./Engg/33) के मुताबिक विभिन्न वर्कशॉप, हॉस्पीटल और डिविजन में कुल 2438 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 12 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ऐसे में जो उम्मीदवार दक्षिण रेलवे द्वारा विज्ञापित अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, sr.indianrailways.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही दिए गए अन्य लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

दक्षिण रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक

दक्षिण रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 आवेदन लिंक

आवेदन से पहले जानें योग्यता

दक्षिण रेलवे द्वारा जारी अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना के अनुसार फ्रेशर्स के मामले में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण (पदों के अनुसार अलग-अलग) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एक्सआइटीआइ के मामले में 10वीं के बाद आइटीआइ या एनसीवीटी किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 15 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। दूसरी तरफ, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 25 जुलाई 2024 का पंचांग……..कब है सावन का पहला प्रदोष व्रत ?................ जानें तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त..........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!