SARKARI NAUKRI 2024: कर्मचारी चयन आयोग- जेई के 968 पदों पर होगी भर्ती……… पढ़ें पूरा डिटेल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल और इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में 966 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आवदेन प्रक्रिया की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू है और इसकी लास्ट डेट 18 अप्रैल 2024 है.
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.gov पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदक के पास पद से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए 2 साल का अनुभव भी मांगा गया है. आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.