Recruitment 2024: इंडियन नेवी ने SSC ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती………. 24 फरवरी से 10 मार्च तक करें अप्लाई
इंडियन नेवी जॉब का शानदार मौका दे रह है। नेवी ने एसएससी ऑफिसर के पदों 254 पर भर्ती निकाली है। शार्ट सर्विस कमीशन के 254 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट Indiannavy.gov.in join पर रिलीज किया गया है। इसके अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
नौसेना एसएससी ऑफिसर अधिसूचना जारी होने की तिथि- 19 फ़रवरी 2024
नौसेना एसएससी ऑफिसर आवेदन प्रक्रिया शुरुआत होने की तिथि- 24 फ़रवरी 2024
नौसेना एसएससी ऑफिसर आवेदन की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2024
नौसेना एसएससी ऑफिसर रिक्तियों की संख्या- 254
इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती फॉर्म भरने से पहले चेक करें डिटेल्स
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स की जांच करनी चाहिए, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट Indiannavy.gov.in पर जाएं। अब दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या आवेदन पत्र भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र फॉर्म का प्रिंट करें।