September 11, 2024 5:48 pm

RBI RECRUITMENT 2024: आरबीआई ने निकाली ग्रेड बी ऑफिसर की भर्ती………..आवेदन हुए शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनरल, DEPR और DSIM स्ट्रीम में ग्रेड बी ऑफिसर की भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना पूर्व में जारी करने के बाद विस्तृत अधिसूचना बृहस्पतिवार, 25 जुलाई को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैंक द्वारा कुल 94 पदों के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, opportunities.rbi.org.in के माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

RBI ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें शुल्क का भुगतान और आवश्यक संशोधन/सुधार भी 16 अगस्त तक ही करना होगा।

RBI ग्रेड बी भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक

RBI ग्रेड बी भर्ती 2024 आवेदन लिंक

कौन कर सकता है आवेदन?

RBI द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार ग्रेड बी ऑफिसर (जनरल) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या पीजी न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 55 फीसदी ही है। ग्रेड बी ऑफिसर (DEPR) पदों के लिए उम्मीदवारों को अर्थशास्त्र या वित्त में पीजी न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, ग्रेड बी ऑफिसर (DSIM) पदों के लिए सांख्यिकी या गणितीय सांख्यिकी या अन्य सम्बन्धित विषयों में पीजी कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे में उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1994 से पहले तथा 1 जुलाई 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

इसे भी पढ़ें:  SGGU AMBIKAPUR: संभाग के कॉलेजों में ओपन एडमिशन सिस्टम लागू होने के बाद भी स्नातक प्रथम वर्ष में आधे से ज्यादा सीटें है खाली................ प्रवेश के लिए अब केवल पांच दिन है शेष

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!