September 13, 2024 9:50 am

Railway Recruitment 2024:वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए वैकेंसी……………… 3317 पदों के लिए करें अप्लाई

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 4 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nitplrrc.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या इसके समकक्ष (10+2 प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण किया हो और साथ ही NCVT/ SCVT द्वारा अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। इसके साथ ही 5 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को निमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nitplrrc.com पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Registration लिंक पर क्लिक करके अपनी ट्रेड चुननी है।
  • इसके बाद आप मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी क्लिक हियर टू लॉग इन लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ऑनलाइन फॉर्म लिंक

नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला................गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का होगा गठन

एप्लीकेशन फीस

अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 141 रुपये (प्रोसेसिंग शुल्क सहित) जमा करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में केवल प्रोसेसिंग शुल्क 41 रुपये का भुगतान करना होगा।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!