Railway Recruitment 2024: स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के तहत ग्रुप D पदों पर निकली वैकेंसी…………आवेदन हुआ शुरू

रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) प्रयागराज ने स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप D के रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए, इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। स्नातक या परास्नातक अभ्यर्थियों के लिए 50% अंकों की अनिवार्यता नहीं है।
  • टेक्निकल पदों के लिए: अभ्यर्थियों को हाई स्कूल (10वीं) और आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए या हाई स्कूल के साथ अप्रेंटिसशिप पूरी की हो।
  • आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 30 या 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  1. वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले https://sagq.rrcpryj.org/पर जाएं।
  2. नोटिफिकेशन देखें: होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में भर्ती से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें: नए पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें: पंजीकरण के बाद अन्य आवश्यक जानकारियाँ भरकर आवेदन पूरा करें।
  5. फीस भुगतान: आवेदन शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: तीन दिवसीय राज्योत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर..............ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
  • एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

ध्यान दें: आवेदन करते समय सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक अपलोड करें और फॉर्म जमा करने के बाद उसकी कॉपी संभालकर रखें।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!