ITBP RECRUITMENT: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर निकाली भर्ती…………..जानिये क्या है योग्यता और कब से शुरू होंगे आवेदन
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 545 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 8 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए योग्यता
ITBP Constable Driver Recruitment 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना अभी अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार निर्धारित वर्षों की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया एवं वेतन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ड्राइविंग टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। रिक्त पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार 21700- 69100 प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते सकते हैं। आवेदन शुल्क के भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।