Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में SSC आईटी एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती……..एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू……..जल्द करें अप्लाई

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

भारतीय नौसेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का अवसर है। इंडियन नेवी की ओर से एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भारतीय नौसेना अब सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की कार्यकारी शाखा में अपने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए अधिकारियों की तलाश कर रही है। भारतीय नौसेना SSC एग्ज़ीक्यूटिव IT भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही सख्त आयु और शारीरिक फिटनेस आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। एक लिखित परीक्षा, एक साक्षात्कार और एक चिकित्सा परीक्षा सभी चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं। SSC कार्यकारी (IT) के पद के लिए 35 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गयी है जो 20 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:   CA Foundation Result 2023: सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित...........यहां मिलेगा लिंक

नोटिफिकेशन

Indian-Navy-SSC-Executive-IT-Recruitment-2023

अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

क्या है योग्यता

भारतीय नौसेना SSC एग्ज़ीक्यूटिव IT भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है।

  • MSc/ BE/ B Tech M Tech (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) या
  • BCA/ BSc (कंप्यूटर विज्ञान सूचना प्रौद्योगिकी) के साथ MCA

भर्ती आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 02 जनवरी 1999 और 01 जुलाई 2004 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार भारतीय नौसेना SSC एग्ज़ीक्यूटिव IT भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार किया जाएगा। प्राप्त अंकों के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों को एसएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी आज...........कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

अभ्यर्थियों की नियुक्ति 10 वर्षों के लिए की जाएगी। कार्य के अनुभव के अनुसार भर्ती की अवधि दो-दो वर्ष करके 4 वर्ष तक के लिए एक्सटेंड भी की जा सकती है।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने का लिंक इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है जहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म बाहर सकते हैं।

इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भरा जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सही-सही भरें। गलत जानकारी प्राप्त होने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

इंडियन नेवी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक

आवेदन करने के चरण

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना SSC एग्ज़ीक्यूटिव IT भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है कि भारतीय नौसेना एसएससी कार्यकारी आईटी भर्ती 2023।

इसे भी पढ़ें:   RASHIFAL: 7 अगस्त 2023 का राशिफल- जाने कैसा रहेगा आज का दिन......... और किस राशि की चमकेगी किस्मत

चरण 3: पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें (यदि आवश्यक हो)।

चरण 4: आवेदन पत्र में सभी प्रासंगिक विवरण भरें।

चरण 5: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

चरण 6: आवेदन पत्र की अच्छी तरह समीक्षा करें।

चरण 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।

चरण 8: भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और सहेजें।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत मिलेगा प्रवेश....... सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!