September 7, 2024 7:28 pm

IDBI Recruitment 2024 : आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर्स के 31 पदों पर निकली भर्ती………….1.5 लाख होगी सैलरी……….जल्द करें अप्लाई

बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आइडीबीआइ बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) की वर्ष 2024-25 में दूसरे भर्ती चरण के अंतर्गत विभिन्न विभागों में मैनेजर (ग्रेड बी), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.04/ 2024-25) के मुताबिक फाइनेंस और एकाउंट्स, ऑडिट-इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल बैंकिंग एंड इमर्जिंग पेमेंट्स (DB&EP), रिस्क मैनेजमेंट – इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी ग्रुप (ISG), सिक्यूरिटी और फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप विभागों में कुल 31 पदों पर भर्ती की जानी है।

इस लिंक से करें अप्लाई 15 जुलाई तक

ऐसे में जो उम्मीदवार IDBI बैंक द्वारा विज्ञापित मैनेजर, AGM और DGM की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

IDBI बैंक भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक

IDBI बैंक भर्ती 2024 आवेदन लिंक

आवेदन से पहले जानें योग्यता

आइडीबीआइ बैंक द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय के साथ स्नातक या पीजी होने चाहिए और आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (जैसे – SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी, अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: फौती, नामांतरण एवं बटवारा, जैसे प्रकरणों के निराकरण के लिए गांवों में लगेंगे शिविर................6 से 20 जुलाई तक आयोजित होगा राजस्व पखवाड़ा

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!