September 7, 2024 8:17 pm

IBPS RRB CRP XIII 2024: आज ही कर लें ग्रामीण बैंकों में करीब 10 हजार पदों के लिए आवेदन…………. इन बैंकों में मिलेगी नौकरी

देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती जारी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 30 जून है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 5585 पद,ऑफिसर स्केल I के 3499 पद, ट्रेनी मैनेजर स्केल II के 21 और ऑफिसर स्केल III के 129 पद शामिल हैं।

इस भर्ती के जरिए इन बैंकों में मिलेगी नौकरी :

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • इंडियन बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

बैचलर डिग्री/ सीए/ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा :

  • पद के अनुसार, 18 से 40 साल।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

एग्जाम डेट जारी :

आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती के लिए कैलेंडर के माध्यम से परीक्षा की संभावित तारीखें तय की जा चुकी हैं। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को, ऑफिसर स्केल 2,3 – 29 सितंबर को और आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त को किया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ऑफिसर स्केल-I : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, इंटरव्यू
  • ऑफिस असिस्टेंट : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम
  • ऑफिसर स्केल -II और III : रिटन एग्जाम, इंटरव्यू

फीस :

उम्मीदवारों के लिए फीस 850 रुपए है। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपए है।

सैलरी :

58,239 रुपए प्रतिमाह।

इसे भी पढ़ें:  NIELIT CERTIFIED COURSE: सरगुजा जिले के इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स करने का मौका.............. आज ही अंबिकापुर में मंजूषा एकडेमी में करें संपर्क

ऐसे करें आवेदन :

इस भर्ती की लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से एग्जाम का नोटिफिकेशन (IBPS RRB 2024 Notification) डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही दिए गए अन्य लिंक से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपना आवेदन (IBPS RRB Application 2024) सबमिट कर सकेंगे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिस असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!