SURAJPUR RECRUITMENT 2024: शासकीय महाविद्यालय सिलफिली ने अतिथि व्याख्याता हेतु विज्ञापन किया जारी………….. 25 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

शासकीय महाविद्यालय सिलफिली, जिला-सूरजपुर (छ0ग0) ने अतिथि व्याख्याता हेतु संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। आपको बता दें की शासकीय महाविद्यालय, सिलफिली, जिला-सूरजपुर में विषय राजनीति 01 एवं रसायन शास्त्र-01 सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदो के विरुद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताकारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 25/07/24 को सायं 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते है।

आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस बोर्ड, एवं महाविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किया गया है। जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

.

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: इस दिन होगा संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम………………. “अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047” विजन डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के लिए होने वाला है यह आयोजन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!