September 13, 2024 11:39 am

BALRAMPUR: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर ने स्क्रुटनी के पश्चात् जारी की पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची………………….28 जुलाई तक कर सकते है अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर ने दावा आपत्ति के लिए सूचना जारी की है। जारी सुचना में कहा गया है की कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 221/स्था./2024-25 बलरामपुर, दिनांक 12.07.2024 के माध्यम से सत्र 2024-25 में अतिथि व्याख्याता, ग्रंथपाल, अतिथि शिक्षण सहायक के रिक्त पदों हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 22.07.2024 सायं 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।

प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची महाविद्यालय की वेबसाईट www.govtcollegebalrampur.ac.in में अपलोड की जा रही है। दिनांक 26.07.2024 से 28.07.2024 तक सायं 05:00 बजे तक अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति संलग्न निर्धारित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर या डाक से प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप के प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नियमानुसार सही पाये जाने की दशा में दावा पर विचार किया जाएगा।

दावा आपत्ति आवेदन भरते समय आवेदक सूची के अनुसार अपना क्रमांक, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के पूर्णांक एवं अन्य स्पष्ट रूप से लिखें अन्यथा अपात्र होने की स्थिति में अभ्यर्थी के स्वयं की जिम्मेदारी होगी। अद्यतन जानकारी हेतु अभ्यर्थी निरंतर महाविद्यालय की वेबसाईट www.govtcollegebalrampur.ac.in का अवलोकन करें।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: पेरिस ओलंपिक में 5 स्पर्धाओं में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी.................... ये भारतीय शटलर ले रहे है हिस्सा 

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!