BJP: स्मृति ईरानी का तंज, कहा- गांधी परिवार चुनाव से पहले अमेठी सीट से मानी हार, देखें वीडियो
अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिक्रया आई है. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य का चुनाव नहीं लड़ना. यह अपने आप में एक संकेत है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर ली है.
दरअसल इस सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को ना उतारकर गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली से वे इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी केरल से वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी वर्तमान में वायनाड से सांसद हैं.
टिकट मिलने पर जानें किशोरी लाल शर्मा ने क्या कहा:
वहीं अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट मिलने पर उन्होंने इसके लिए कांग्रेस का आभार जताया है. किशोरी लाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा.”