इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. एनटीए ने इस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जेईई मेन्स सत्र 2 के नतीजे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 सत्र 2 की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी. एनटीए ने 3 अगस्त को जेईई मेन्स सत्र 2 के लिए पेपर 1, पेपर 2 ए और पेपर 2 बी के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. जेईई मेन्स 2022 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से 30 जुलाई तक हुआ था. इसके अलावा जेईई एडवांस 2022 (JEE Advance 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस साल परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.
जेईई मेन्स सेशन 2 के नतीजे ऐसे करें चेक
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर ले.
- स्टेप 6: आखिर में उम्मीदवार कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |