CG ASSEMBLY ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुआ शुरू…………. इस मोबाइल ऐप से देखें रियल टाइम में अनुमानित वोटिंग रुझान

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के क्रम में आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा सकती है। इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं। सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ सीट पर सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है। यहां तीन बजे तक मतदान होगा। सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से निर्धारित किया गया, लेकिन मतदान के एक घंटे पहले ही मतदाता लाइनों में लग गए। मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कतार देखी जा रही है। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़: 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में
छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक उम्मीदवार तीसरे लिंग का है।यहां 1.6 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 700 पर महिला मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है।
यह 10 मंत्री मैदान में
भूपेश बघेल सरकार के 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें भूपेश बघेल (पाटन), टीएस सिंहदेव (अंबिकापुर), रविंद्र चौबे (साजा), अमरजीत भगत (सीतापुर), अनिला भेंडिया (डौंडी लोहारा), शिव डहरिया (आरंग), जयसिंह अग्रवाल (कोरबा), ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण), गुरु रुद्र कुमार (नवागढ़), उमेश पटेल (खरसिया) और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत (सक्ती) शामिल हैं।
भाजपा से नेता प्रतिपक्ष सहित 10 विधायक
भाजपा से इस चरण में 4 सांसद डॉ. अरुण साव (लोरमी), गोमती साय (पत्थलगांव), विजय बघेल (पाटन) और रेणुका सिंह (सोनहत), 10 विधायकों में नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा), अजय चंद्राकर (कुरुद), बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), शिवरतन शर्मा (भाटापारा), कृष्णमूर्ति बांधी (मस्तूरी), सौरभ सिंह (अकलतरा), रंजना दीपेंद्र साहू (धमतरी), ननकी राम कंवर (रामपुर), पुन्नूलाल मोहले (मुंगेली), धरमलाल कौशिक (बिल्हा) शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में हुआ था 78 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ था। इसमें नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर की 12 और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे।पहले चरण में कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। 16 सीटों पर पिछली बार की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ था। वहीं, 4 सीटों पर मतदान प्रतिशत में कमी आई है।
प्रदेश में 7 लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े
मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 10 लाख 10 हजार 600 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इस तरह 7 लाख 19 हजार 825 मतदाता प्रदेश में बढ़ गए हैं। 90 में से 57 सीटों पर महिला वोटर्स ज्यादा हैं, जबकि 33 सीटों में ही पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा हैं। भूपेश बघेल समेत डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई दिग्गजों के विधानसभा क्षेत्रों में महिलाएं जीत-हार का फैसला करेंगी।
‘वोटर टर्नआउट ऐप’ पर मिलेगी मतदान की जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लिकेशन ‘वोटर टर्नआउट ऐप’ के माध्यम से मतदान की जानकारी मिलेगी। ऐप के माध्यम से अनुमानित वोटिंग प्रतिशत को रियल टाइम में देखना आसान होगा।