September 11, 2024 8:02 pm

CHHATTISGARH: आगामी वर्ष सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की हुई घोषणा……………सरगुजा के इन दो शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार

राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2024-25 के लिए 64 शिक्षकों के नाम की घोषणा आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की। चयनित शिक्षकों को आगामी वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि राजभवन के दरबार हॉल में आज राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित गरिमामय समारोह में 55 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2023 से सम्मानित किया गया तथा आगामी वर्ष सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने समारोह में राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024-25 के लिए रायपुर जिले के प्रधान पाठक श्री गोपाल राम यादव और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती कामिनी साहू, धमतरी जिले के सहायक शिक्षक एलबी कुमारी प्रीति सांडिल्य और प्रधान पाठक श्रीमती किरण साहू, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की प्रधान पाठक श्रीमती प्रियंका गोस्वामी और सहायक शिक्षक एलबी श्री समय लाल काठे, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव और प्रधान पाठक श्री मुन्हेलाल लिल्हारे, दंतेवाड़ा के प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमन जार्ज और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती सुनीता अजीत, कबीरधाम के व्याख्याता श्री रमेश कुमार चंद्रवंशी और व्याख्याता श्रीमती कामिनी जोशी, सरगुजा के शिक्षक श्रीमती बंदना महथा और व्याख्याता श्रीमती अनिता मंदिलवार, नारायणपुर के शिक्षक एलबी श्री उमेश कुमार सलाम और प्रधान अध्यापक सुश्री सविता यादव, जशपुर के प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक और प्रधान पाठक श्री प्रवीण कुमार पाठक, कोरिया के व्याख्याता श्री अमृत लाल गुप्ता और जेल शिक्षक श्रीमती विवेक सिद्धकी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के व्याख्याता एलबी श्री राजेश कुमार द्विवेदी और प्रधान पाठक श्रीमती मीना जायसवाल के नामों की विधिवत् घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: वाहन की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित.................. जमा करने की अंतिम तिथि है 16 सितंबर

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रधान अध्यापक श्री किशोर कुमार शर्मा और सहायक शिक्षक एलबी श्री राजेश कुमार प्रजापति, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के प्रधान पाठक श्रीमती संध्या साहू और व्याख्याता एलबी श्री संजय देवांगन, बलरामपुर-रामानुजगंज के शिक्षक एलबी श्रीमती चंद्रमुखी मेहता, दुर्ग के शिक्षक एलबी श्री नरोत्तम कुमार साहू और शिलक एलबी श्रीमती खेमलता गोस्वामी, कोरबा के शिक्षक एलबी श्रीमती मधुलिका और प्रधान पाठक श्रीमती प्रिया दुबे, सूरजपुर के प्रधान पाठक श्री रंजय कुमार सिंह और व्याख्याता एलबी श्री प्रदीप कुमार जायसवाल, बलौदाबाजार-भाटापारा के शिक्षक एलबी श्री मोहन लाल वर्मा और व्याख्याता एलबी श्री जगदीश साहू, मुंगेली के व्याख्याता एलबी श्रीमती दुर्गा तिवारी और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती सुधारानी शर्मा, कोण्डागांव के प्रभारी प्राचार्य श्री मनोज कुमार डड़सेना शिक्षक एलबी श्री शिवचरण साहू, रायगढ़ के सहायक शिक्षक एलबी श्री टिकेश्वर प्रसाद पटेल प्रधान पाठक श्री नंद किशोर सतपथी, सुकमा के सहायक शिक्षक श्रीमती अंजु बारसे और शिक्षक एलबी श्री गांगाधर राना, गरियाबंद के सहायक शिक्षक एलबी श्री खोमन लाल सिन्हा और शिक्षक एलबी श्रीमती दिप्ती मिश्रा, सक्ती के शिक्षक एलबी श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती नीरा साहू, बालोद के व्याख्याता एलबी श्री नरोत्तम कुमार यदु और व्याख्याता एलबी सुश्री एनुका शार्वा, जांजगीर-चांपा के व्याख्याता श्री अमृत लाल साहू और व्याख्याता एलबी श्रीमती प्रतिक्षा सिंह, बेमेतरा के शिक्षक एलबी श्रीमती सुनिता राजपूत और शिक्षक एलबी श्रीमती केवरा सेन, महासमुंद के व्याख्याता एलबी श्री जगदीश सिन्हा और व्याख्याता डॉ.ज्योति किरण चंद्राकर, बिलासपुर के व्याख्याता एलबी श्रीमती शांति सोनी और प्रधान पाठक श्री शिव कुमार छत्रवाणी, बस्तर के व्याख्याता श्रीमती सईदा खान और व्याख्याता श्रीमती देवश्री गोयल, उत्तर बस्तर कांकेर के व्याख्याता श्री मती कुसुम जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्राचार्य श्रीमती आरती तिवारी और प्रधान पाठक एलबी कुमारी साबरा निशा, बीजापुर जिले के प्रधान पाठक श्री जगदीश्वर तोरेंम और व्याख्याता एलबी श्री अरूण कुमार सिंह के नामों की विधिवत् घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें:  BANK RECURITMENT: पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024.................213 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!