CHHATTISGARH: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार आज लेगी शपथ…………. सरगुजा जिले में यहाँ होगा समारोह का लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर, सह प्रभारी श्री नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी अपरान्ह 2.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा 3.45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपेड आएंगे और हेलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी यहां शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्यक्रम के बाद साइंस कॉलेज मैदान से शाम 4.50 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 4.55 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 5.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे। प्रधानमंत्री शाम 5.25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। जिला स्तर पर जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के पी जी कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण होगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों में भी लाइव प्रसारण देखने हेतु व्यवस्था की जा रही है।
सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर के साथ पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैठक व्यवस्था, प्रसारण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अभी आवश्यक व्यवस्था तत्काल किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, श्री सुनील नायक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।